ब्रिटिश पुलिस को माफी मांगने में 34 वर्ष लग गये
01-Feb-2023 02:39 PM 5944
लंदन, 01 फरवरी (संवाददाता) ब्रिटेन की पुलिस को फुटबॉल के क्षेत्र में देश की सबसे भीषण त्रासदी के लिए अपनी विफलता स्वीकार करने में 34 वर्ष लग गये और उसने इस हादसे में मारे गये लिवरपूल फुटबाॅल क्लब (एफसी) के 97 सदस्य के परिजनों से मंगलवार को माफी मांगी। शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया कि वर्ष 1989 के हिल्सबोरो आपदा का मुख्य कारण पुलिस की विफलता थी जिसमें एफसी के 97 लोग मारे गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^