बरेली : मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मारी टक्कर छह मरे, 37 घायल
28-Aug-2022 10:47 PM 6558
बरेली, 28 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के बरेली जिला स्थित बहेड़ी में रविवार को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार 43 लोगों में छह की मौत हो गई। मृतक में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली शक्तिफार्म की तरफ से सितारगंज राजमार्ग होते हुए पुलभट्टा स्थित बाबा बुड्ढा साहब उत्तम नगर गुरुद्वारा के लिए जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली अमर ग्रीन रिसोर्ट के सामने से पुलभट्टा के लिए मुड़ी ही थी, तभी सितारगंज हाईवे से आ रहे मिनी ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। ट्राली पलट गई जिससे उसमें सवार 6 की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे सुमन कौर, अमनदीप और राजा के साथ महिला गुरुनामो बाई, जस्सी व भजन सिंह की मौत हो गई। इसके साथ ही 37 अन्य लोग घायल हैं। घायलों को किच्छा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भेजा गया है। घायलों में चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह व मोटो भाई सहित दर्जन भर से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है। मिनी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^