ब्राज़ील में विस्फोटक कारखाने में धमाके में नौ लोगों की मौत
13-Aug-2025 12:38 PM 5683
साओ पाउलो, 13 अगस्त (संवाददाता) दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य के क्वात्रो बारास नगरपालिका में एक विस्फोटक कारखाने में हुए धमाके में कम से कम नौ लोग मारे गये और सात अन्य घायल हुये हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह विस्फोट मंगलवार को राज्य की राजधानी क्यूरीतिबा के निकट एक औद्योगिक क्षेत्र में एनाएक्स ब्रासिल कंपनी के एक कारखाने में हुआ। एनाएक्स ब्रासिल कंपनी ने नौ पीड़ितों की सूची के साथ एक बयान जारी कर अपनी संवेदना व्यक्त की और जांच में सहयोग करने की पेशकश की। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने कहा कि सात घायलों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। ब्राजील के श्रम मंत्रालय ने कंपनी के मुख्यालय में सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।पराना के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव हडसन टेक्सेरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़ितों के शरीर इतनी बुरी तरह जल गये हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की आवश्यकता है। विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारियों का एक समूह ट्रक पर लादने के लिए विस्फोटक सामग्री को एकत्र कर रहा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^