बंगाली सुपरस्टार जीत की एक्शन-एंटरटेनर 'चेंगिज़' हिंदी में होगी रिलीज
21-Mar-2023 03:10 PM 1997
मुंबई, 21 मार्च (संवाददाता) बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार जीत की फिल्म 'चेंगिज़' हिंदी में रिलीज होगी।.एए फिल्म्स के सहयोग से ज़ीट्ज़ फिल्मवर्क्स प्रस्तुत बंगाली सुपरस्टार जीत अभिनीत हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'चेंगिज़' हिंदी में रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म में जीत अहम भूमिका में नज़र आएंगे। जीत के अलावा इस फिल्म में शताफ फ़िगर, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है।जीत ने इस फिल्म के लिए खुद को गैंगस्टर अवतार में बखूबी ढाला है और अपने किरदार को वास्तविक रूप दिया है। जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित, 'चेंगिज़' का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है, जिन्होंने संवाद और पटकथा पर भी काम किया है। नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^