15-Jan-2022 08:24 PM
3870
कोलकाता 15 जनवरी (AGENCY) पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों और इसके नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लागू पाबंदिया जारी रहेंगी।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रदेश कार्यकारी समिति ने शनिवार को इस महामारी को लेकर लागू पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ाने की अनुशंसा की। समिति ने शादी समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है।
राज्य के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि विवाह संबंधी कार्यों में एक समय में अधिकतम 200 लोगों या हॉल / स्थल की 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता (जो भी कम हो) के साथ अनुमति दी जाएगी। वहीं मेले को खुले स्थान पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित करने अनुमति दी जा सकती है।
आदेश में कहा गया कि मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल का हर समय पालन किया जाना चाहिए। जिला प्रशासन, पुलिस आयुक्तालय और स्थानीय अधिकारी उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। प्रतिबंध उपायों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।...////...