23-Jul-2024 10:23 PM
8045
श्रीनगर, 23 जुलाई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 आर्थिक विकास को तेज करेगा और 'विकसित भारत' के लिए दूरगामी सुधारों को सुगम बनाएगा।
श्री सिन्हा बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में परिकल्पित सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने की प्राथमिकताएं तेजी से प्रगति और सामाजिक समानता सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने एक्स पर कहा, "एक दूरदर्शी बजट 2024 के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री एन. सीतारमण जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह आर्थिक विकास को तेज करेगा, 'विकसित भारत' के लिए दूरगामी सुधारों को सुगम बनाएगा और 'व्यापार करने में आसानी' और 'जीवन जीने में आसानी' को बढ़ाएगा।" उन्होंने कहा कि रोजगार, कौशल, सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और मध्यम वर्ग पर ध्यान देने वाला यह बजट आबादी के सभी वर्गों को सशक्त बनाने के विजन को साकार करेगा।...////...