बहराइच: तेज रफ्तार कार ने मारी टेंपो में टक्कर, पांच की मौत छह घायल
30-Nov-2024 07:20 PM 6923
बहराइच, 30 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को हुए एक वीभत्स सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कार सवार दोनों युवक समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के नव्वागांव के विजय चौधरी (32) अपनी कार के साथ गांव के सोहराब (42) के साथ बहराइच आए थे ताकि अपनी गाड़ी को सही करवा सकें। शनिवार को जब वे बहराइच से वापस बस्ती लौट रहे थे, तब टेंपो सवारी लेकर वीरपुर से इकौना जा रहा था। मोहनीपुर के पास बलरामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टेंपो में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि दोनों गाड़ियां सड़क किनारे गड्ढे में गिर गईं। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और तत्काल घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कार में केवल 2 लोग सवार थे जबकि टेंपो में 9 लोग सवार थे। उन्होंने पुष्टि की कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान लल्लन (44) पुत्र सूबेदार निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना, रफ़ीक (40) पुत्र इद्रीस निवासी वीरपुर सेन थाना पयागपुर, ननके यादव (30) पुत्र मंगल प्रसाद निवासी बरईपुर थाना इकौना, अयोध्या प्रसाद (50) पुत्र चूड़ामणि निवासी मोहम्मदापूर थाना गिलौला श्रावस्ती, मुरलीधर (60) पुत्र जोखू निवासी धरसवा थाना कोतवाली देहात बहराइच के रूप में की गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^