बदलते समय को देखते हुए इंजीनियरिंग पढ़ाई में हो बदलाव: टॉम कुगलिन
27-Jul-2024 01:16 AM 5907
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (संवाददाता) विद्युतीय एवं इलेक्ट्रॉनिकी इंजीनियरों के वैश्विक फोरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम कुगलिन ने तकनीकी प्रगति और उद्योगों में बदलाव को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग की पढ़ाई में बदलाव किए जाने तथा शिक्षा जगत और उद्योग के बीच साझेदारी बढ़ाने पर बल दिया है। आईईईई के बैनर तले भारत में परिवर्तनों के बीच इंजीनियरिंग की पढ़ाई में बदलाव के विषय पर राजधानी में शुक्रवार को आयोजित उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में श्री कुगलिन ने कहा, “तेज तकनीकी प्रगति और उद्योगों के बदलते परिदृश्य के लिए इंजीनियरिंग शिक्षा में कई बदलाव की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि लचीले और अंतःविषयक दृष्टिकोण को अपनाकर और उद्योगों एवं शिक्षा जगत के बीच मजबूत साझेदारी बनाकर, हम इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को बदलते समय और प्रौद्योगिकी के अनुरूप कौशल और ज्ञान प्रदान कर सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^