15-Feb-2022 08:54 PM
1513
श्रीनगर, 15 फरवरी (AGENCY) कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों का हूजूम टूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना भारतीय सेना के वर्ष 2020 में अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की तस्वीर जलाने के उपरांत हुई।
पुलिस ने कहा कि एक गांव में सुरक्षा बलों के ‘दुर्व्यवहार’ के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें आरोपों की जांच की जा रही है।
पर, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक घर से मिली सोलेमानी की तस्वीर को सैनिकों द्वारा आग लगाने के बाद मालबुचान गांव में प्रदर्शन और भिड़ंत हुई।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा तस्वीर को जलाने से लोगों का गुस्सा भड़क गया और तुरंत विरोध शुरू हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच भिड़ंत शुरू हो गयी।
गौरतलब है कि ईरानी सैन्य जनरल सुलेमानी (62 वर्षीय) को तीन जनवरी 2020 को अमेरिका ने बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मार गिराया था। श्री सुलेमानी ने तब ईरान के इस्लामिक क्रांतिकारी सैनिक कॉर्प्स की पांच शाखाओं में से एक कुद्स फोर्स की कमान संभाली थी और उन्हें ईरान का दूसरा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता था।
पुलिस ने बताया कि करीब दोपहर एक बजे गांव के लोगों ने सुरक्षाबलों के स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बयान में कहा किवरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानियों के साथ बातचीत की है। अधिकारियों ने स्थानियों को आश्वसन दिया है कि आरोपों पर जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। यातायात बहाल हो गया है और स्थिति नियंत्रण में है।...////...