बडगाम में मिली करीब 1200 साल पुरानी मूर्ति
27-Jul-2022 09:06 PM 4957
श्रीनगर, 27 जुलाई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में 1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। तीन सिर वाली भगवान विष्णु की इस मूर्ति में उनकी चार भुजाएं हैं और दाहिने हाथ में कमल का पुष्प लिए हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्हाेंने को बताया कि यह मूर्ति नौवीं शताब्दी (लगभग 1200 वर्ष पुरानी) की है। पुलिस ने बताया कि बडगाम के गुडसाथू के स्थानीय लोगों ने मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचित किया कि उन्हें जमीन की खुदाई के दौरान कुछ मूर्ति मिली है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “आज अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय की टीम को बरामद मूर्ति की जांच के लिए बुलाया गया था। जिन्होंने जिला पुलिस मुख्यालय बडगाम में रिपोर्ट की और मूर्ति की जांच के बाद बताया कि बरामद मूर्ति भगवान विष्णु की है।” उन्होंने कहा, “बरामद मूर्ति तीन सिर वाली है और चार भुजाओं के साथ दाहिने हाथ में कमल का पुष्प है। यह मूर्ति गांधार और मथुरा कला शैली का मिश्रण है।” इसी तरह की एक मूर्ति बडगाम के खाग क्षेत्र से बरामद की गई थी और उसकी भी जांच अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय की टीम ने की थी और कहा था कि मूर्ति पंच मुखी का अंश है। पुलिस ने कहा कि इन दोनों मूर्तियों को कश्मीर के अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया ।है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^