बॉलीवुड सितारों ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसकों को बधाई एवं शुभकामना दी
15-Aug-2021 01:11 PM 4150
मुंबई, 15 अगस्त (AGENCY) बॉलीवुड सितारों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशंसकों को बधाई एवं शुभकामना दी है। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाए दी हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’।” बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने भी अपने प्रशंसकों को स्वतंत्रा दिवस की बधाई देते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा। “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।” अजय देवगन ने लिखा, “भारतीय झंडे को देख कर सिर्फ कृतज्ञता की भावना सामने आती है। हमारे रक्षा बलों का सम्मान, जिन्होंने हमेशा झंडे का मान रखा है और हमेशा ऊंची उड़ान भरी है, चाहे कुछ भी हो जाए। ” अक्षय कुमार ने तुम आओगे गाना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसे अरमान और अमाल मलिक ने भारतीय सेना को ट्रिब्यूट दिया है। इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “आज का दिन जब हम स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मना रहे हैं और हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सलाम करते हैं। आइए हम अपना आभार व्यक्त करें. उनके परिवारों का समर्थन करें। उनका परिवार बनें।” कंगना रनौत ने भी धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए शहीदों को याद किया।तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर तिरंगा लहराते हुए का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा “75 साल जवान! हम होंगे कामयाब से सारे जहां से अच्छा तक...मेरे खूबसूरत देश और दृश देशवास‍ियों के लिए मेरी शुभकामनाएं'।” मनोज बाजपेयी ने भी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है। मनोज बाजपेयी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।” स्वरा भास्कर ने लिखा “हैप्पी बर्थडे #इंडिया उम्मीद है आपके बच्चे अपनी और दूसरों की आजादी का महत्व समझें... आशा करती हूं कि हमें ये सीख मिले कि सबसे बड़ी आजादी नफरत और डर से होती है।” अनुपम खेर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विश्व भर में रह रहे सभी भारतीयों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की करे. जय हिंद।” सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आजादी का जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता, वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती, और अपने देश बड़ा कोई धर्म नहीं होता। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स को सैल्यूट करता हूं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।” इसी तरह बॉलीवुड के कई कलाकारो ने स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई दी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^