17-May-2022 11:59 PM
2708
श्रीनगर, 17 मई (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार शाम एक नयी शराब की दुकान के अंदर एक अज्ञात आतंकवादी ने हथगोला फेंककर हमला कर दिया, हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, विस्फोट बारामूला के दीवान बाग इलाके में हुआ और शराब की दुकान उच्च सुरक्षा वाली सड़क पर स्थित है, जिसमें उत्तरी कश्मीर में पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बारामूला के कार्यालय और आवास हैं। इसी इलाके में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का भी आवास है।
पुलिस ने कहा,“बारामूला में नयी खुली शराब की दुकान के अंदर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका, जिसमें चार कर्मचारी घायल हो गए। उनमें से एक ने दम तोड़ दिया।”
उन्होंने बताया कि करीब 20ः10 बजे एक बाइक पर सवार दो आतंकवादी दीवान बाग बारामूला में नयी खुली शराब की दुकान पर पहुंचे थे।
उन्होंने कहा,"बुर्का पहने हुए बाइक सवार दोनों आतंकवादी शराब की दुकान की खिड़की तक गया और दुकान के अंदर पोरथोल की खिड़की से एक हथगोला फेंक दिया और बाइक लेकर फरार हो गया।"
पुलिस ने कहा,"इस आतंकवादी घटना में दुकान के चार कर्मचारियों को चोट पहुंची। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, हालांकि घायलों में से एक की पहचान बकरा राजौरी निवासी किशन लाल के पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई, जिसने दम तोड़ दिया।"
अन्य घायल कर्मचारियों की पहचान गोवर्धन सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह, रवि कुमार पुत्र करतार सिंह दोनों निवासी बिलावर कठुआ और गोविंद सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी कांगड़ा राजौरी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि घायलों में गोविंद को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल भेज दिया गया है।
आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इलाके में तलाशी जारी है।...////...