बांदीपोरा सड़क दुर्घटना में चार जवानों की मृत्यु, सिन्हा और अब्दुल्ला ने व्यक्त की संवेदना
04-Jan-2025 10:29 PM 7190
श्रीनगर, 04 जनवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से चार जवानों की मृत्यु हो गयी और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवानों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक अपराह्न करीब तीन बजे श्रीनगर बांदीपोरा राजमार्ग पर एसके पायीन इलाके के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन मानसबल से बांदीपोरा जा रहा था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बांदीपोरा दुर्घटना में जवानों की दुखद मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया, “छह घायल सैनिकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।” दो घायल सैनिकों को बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया। सेना ने चार सैनिकों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मौसम खराब होने और खराब दृश्यता के कारण वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत निकाला गया, जिसके लिए उन्होंने तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दुखद है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन बहादुरों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण एक और बहादुर ने दम तोड़ दिया।” गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरी दुखद दुर्घटना है, जिसमें सेना के जवान हताहत हुए हैं। गत 25 दिसंबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक वाहन के सड़क से फिसल जाने के बाद पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^