बाहरी खतरों से निपटने के लिए सैन्य-कूटनीतिक तालमेल जरूरी : सेना प्रमुख
26-Nov-2024 08:51 PM 7612
नयी दिल्ली 26 नवम्बर (संवाददाता) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सैन्य-कूटनीतिक तालमेल के महत्व पर जोर देते हुए बाहरी खतरों का मुकाबला करने के लिए परिचालन तत्परता और रणनीतिक समन्वय को जीत का आधार बताया है। जनरल द्विवेदी ने मंगलवार को पुणे में गिरिनगर स्थित सैन्य प्रोद्योगिकी संस्थान (एमआईएलआईटी) के प्रतिष्ठित मेहरा ऑडिटोरियम में रक्षा सेवा तकनीकी स्टाफ कोर्स (डीएसटीएससी) में प्रशिक्षण ले रहे सेना के युवा सैन्य कमांडरों और अगली पीढ़ी के सैन्य अधिकारियों को संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^