27-Jun-2025 08:24 PM
1395
नयी दिल्ली 27 जून (संवाददाता) सरकार ने आज कहा कि वैश्विक स्तर पर बन रहे तनाव पूर्ण स्थितियों से उत्पन्न बाहरी चुनौतियाँ संभावित रूप से भारत के विकास को प्रभावित कर सकती हैं और बारीकी से तथा निरतंर निगरानी की आवश्यकता है।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा मई 2025 माह के मासिक आर्थिक समीक्षा में यह बात कही है। इसमें कहा गया है कि भारत की आर्थिक गति लगातार बढ़ रही है, जो घरेलू विकास को बनाए रखते हुए जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता को दर्शाती है। वित्त वर्ष 2025 में, वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुरूप है। यह वृद्धि भू-राजनीतिक तनावों और व्यापार अनिश्चितताओं के चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण के बीच हुई। मजबूत घरेलू मांग, विशेष रूप से ग्रामीण खपत में उछाल, स्थिर निवेश गतिविधि और शुद्ध निर्यात में सकारात्मक बदलाव ने अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को मजबूत किया।...////...