बागान से ड्रा खेलकर निजाम्स टॉप पर
05-Jan-2022 11:05 PM 3296
फातोरदा , 05 जनवरी (AGENCY) जेवियर सिवेरिओ के “संकट मोचक” गोल ने रैफरी की सिटी बजने से थोड़ा पहले हैदराबाद एफसी को हार से बचा लिया। निजाम्स हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के रोमांच से भरपूर मुकाबले में एटीके मोहन बागान को बुधवार को 2-2 से बराबरी पर रोकने में सफल हुए। इस ड्रा के साथ ही हैदराबाद की टीम मुंबई सिटी को अपदस्थ करके लीग टेबल के टॉप पर पहुंच गई है| कोच मैनोलो मार्क्यूएज की टीम हैदराबाद नौ मैचों से 16 अंक लेकर दूसरे से पहले स्थान पर आ गई हैं। हैदराबाद बेहतर गोल औसत के आधार पर टॉप पहुंची है। निजाम्स ने नौ मैचों में चार जीते हैं और चार ड्रा खेले हैं। इसके साथ ही उसके अपराजित रहने का सिलसिला आठ मैचों तक पहुंच गया है। वहीं, बागान को भी इस ड्रा से एक स्थान का फायदा पहुंचा है। स्पेनिश कोच जुआन फेर्रांडो की महरून एंड ग्रीन ब्रिगेड नौ मैचों में 15 अंक लेकर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके खाते में आठ मैचों में चार जीत व तीन ड्रा हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^