बाईचुंग, जेजे और यूजीनसन के साथ खेलना बहुत अच्छा रहा : सुनील छेत्री
30-Sep-2021 08:27 PM 3414
माले, 30 सितंबर (AGENCY) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि सैफ (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) चैंपियनशिप में टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया, स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ और मिडफील्डर यूगेंसन लिंगदोह के साथ खेलना उन्हें लिए बहुत अच्छा रहा है। पांचवीं बार सैफ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे 37 वर्षीय छेत्री ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ बातचीत के दौरान कहा, “ बाईचुंग भूटिया और जेजे लालपेखलुआ के साथ मैदान पर सबसे अच्छे रिश्ते रहे हैं और ऐसा उनके खेलने के संयोजन और आपसी समझ के कारण संभव हो पाया। मैं इतने सारे खिलाड़ियों के साथ खेला, इसलिए ये हमेशा बदलते रहे, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैदान के अंदर और बाहर मेरे सभी से अच्छे रिश्ते रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^