अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री सीरीज फेसेज ऑफ क्लाइमेट रेजिलिएंस, की डिजनी-हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू
05-Jul-2024 09:01 PM 4420
नई दिल्ली, 05 जुलाई (संवाददाता) अवार्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री सीरीज फेसेस ऑफ क्लाइमेट रेजिलिएंस अवॉर्ड विनिंग की आज से डिजनी-हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। इन डॉक्यूमेंट्रीज को थिंक टैंक काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर ने इंडिया क्लाइमेट कोलैबोरेटिव, एडेलगिव फाउंडेशन और ड्रोकपा फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्में केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और उत्तराखंड समेत भारत के पांच सर्वाधिक जलवायु-संवेदनशील राज्यों की आवाजों को समेटे हुए है। ये डॉक्यूमेंट्रीज रेखांकित करती हैं कि भारत में जमीनी स्तर पर व्यक्ति और समुदाय कैसे जलवायु संकट के साथ अनुकूलन स्थापित कर रहे हैं, और बाढ़, चक्रवात, सूखे एवं जंगल में आग लगने जैसी आपदाओं का सामना करने के लिए लचीलापन विकसित कर रहे हैं। कोच्चि स्थित फिल्म निर्माता शॉन सेबेस्टियन निर्देशित फेसेस ऑफ क्लाइमेट रेजिलिएंस ने प्रतिष्ठित 2023 सीएमसीसी क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन अवार्ड ‘रेबेका बैलेस्ट्रा’ के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्रीज़ विदाउट बॉर्डर इंटरनेशनल फेस्टिवल (यूएसए) और अरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (भारत) में अवॉर्ड जीते हैं और पूरी दुनिया में प्रशंसा बटोरी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^