अतीक हत्याकांड की स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल
02-Jul-2023 10:31 PM 8017
नयी दिल्ली, 02 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक उनके भाई की पुलिस हिरासत में हुई हत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है जिसमें कहा गया है कि इस घटना की मुकम्मल जांच के लिए सरकार की ओर से हर संभव उपाय किए जा रहे हैं और इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। राज्य सरकार की ओर से 30 जून को दायर की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा में हुई चूक में मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक और उनके पूर्व विधायक भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ की 15 अप्रैल 2023 की पुलिस हिरासत में तीन शूटरों ने मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था। बदमाशों ने करीब से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^