08-Jul-2022 08:06 PM
5850
मुंबई, 08 जुलाई (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित वेब सीरीज 'फाड़ू' में काम कर बेहद खुश है।
सैयामी खेर जल्द ही अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित वेब सीरीज 'फाड़ू' में नजर आने वाली हैं। सैयामी खेर ने कहा, 'फाड़ू जैसी सीरीज में काम करने से एक अभिनेता को न केवल स्क्रीन पर एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी क्षितिज को व्यापक बनाने में मदद मिल सकती है। फाड़ू ने निश्चित रूप से मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद की है।
सैयामी खेर ने कहा, 'मैं हमेशा से ही अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे निर्देशक के साथ काम करना चाहती थी। अश्विनी अय्यर के प्रोजेक्ट्स में हमेशा ही मजबूत महिला किरदार होते हैं। इस अवसर के लिए मैं बहुत आभारी हूं और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगी। ”इस सीरीज में सैयामी के साथ पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं।'फाड़ू' दो अलग-अलग सोच वाले किरदारों के बीच की प्रेम की कहानी है, जो जल्द ही सोनीलिव पर रिलीज होगी।...////...