08-Dec-2021 04:53 PM
5653
मुंबई, 08 दिसंबर (AGENCY) भोजपुरी अभिनता-गायक अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना 'छम्मक छल्लो' रिलीज हो गया है।
अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज में 'छम्मक छल्लो' गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में कल्लू के साथ आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं। सांग के बीच‘बीच में कल्लू रैप करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
छम्मक छल्लो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का लिरिक्स अजय बच्चन, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशन भोजपुरिया, कोरियोग्राफी गोल्डी और बॉबी, एडिटिंग मीत जी, परिकल्पना अरविंद मिश्रा, सहयोग गुड्डू जी पांडेय, हनुमान जी पांडेय, सुजीत मीडिया आरा का है।...////...