19-Feb-2022 05:44 PM
6391
मुंबई, 19 फरवरी (AGENCY) अभिनेता अर्जन बाजवा ने वेबसीरीज बेस्टसेलर में अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए लुक ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
फिजियोलॉजिकल थ्रिलर शो बेस्टसेलर को अमेजॉन प्राइम पर 18 फरवरी को रिलीज किया गया है। इस सीरीज में अर्जन बाजवा को एक पॉपुलर नोवलिस्ट के किरदार में देखा गया। अपने इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए अर्जन ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। वह इस शो में दो अलग अलग लुक में नज़र आ रहे हैं।
इस शो में अर्जन का एक लुक एक ऐसे व्यक्ति का है जो बहुत ही सज्जन और करिश्माई व्यक्तित्व वाला है , तो वहीं उनके दूसरे लुक में वे बड़ी दाढ़ी और बड़े बालों में नज़र आए जो एक नोवलिस्ट के किरदार के साथ जस्टिस करता है।
उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती ने बेस्टसेलर से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया है। बेस्टसेलर में मिथुन चक्रवर्ती, अर्जन बाजवा, श्रृति हसन, गौहर खान सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी ने मुख्य भूमिका निभायी है। बेस्टसेलर एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है।...////...