इंडियन एयर फोर्से में आज से शुरू हुए 317 पदों के लिए आवेदन
01-Dec-2021 03:24 PM 8889
जो उम्मीदवार एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IAF AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2021 तक है। इस भर्ती के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में परमानेंट कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए जनवरी 2023 में 317 पदों को भरा जाएगा। आवेदन लिंक आज सुबह 10 बजे एक्टिव हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं। IAF AFCAT 2021: कैसे करें आवेदन स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in. पर जाएं। स्टेप 2- "afcat.cdac.in" लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें। स्टेप 4- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। स्टेप 5- अब सबमिट कर लें। स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं। AFCAT के लिए आवेदन कराने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा 250 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी। हालांकि, NCC स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस देने की जरूरत नहीं है। IAF requirment..///..applications-for-317-posts-in-indian-air-force-started-from-today-331426
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^