02-Jul-2022 10:23 PM
5568
काबुल 02 जुलाई (AGENCY) तालिबान के सर्वोच्च नेता मौलवी हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने विदेशियों को चेतावनी दी है कि वे अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप न करें।
अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एसेंसी बख्तर न्यूज एजेंसी ने अखुंदजादा के हवाले अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने अखुंदजादी ने काबुल में इस्लामिक मौलवियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान स्वतंत्र हुए बिना विकसित नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, “ खुदा का शुक्र है, अब हम एक स्वतंत्र देश हैं। विदेशियों को हमें आदेश नहीं देना चाहिए। यह हमारी प्रणाली है, और हमारे अपने निर्णय हैं।”
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “ अफगानिस्तान की जिहाद की सफलता पर न सिर्फ अफगानिस्तान के निवासियों के लिए, बल्कि दुनिया भर के मुसलमानों के लिए भी गर्व का स्रोत है।”
सीएनएन न्यूज चैलन के मुताबिक श्री अखुंदजादा तालिबान की जन्मस्थली एवं आध्यात्मिक गढ़ कंधार में है। उनकी तस्वीरें कभी-कभार ही सार्वजनिक होती है। पिछले कुछ समय से उनके बीमार होने या संभवतः मृत होने की चर्चा होती रही हैं।
इस बैठक को मीडिया की ओर से प्रसारित नहीं किया गया।...////...