07-Jun-2025 08:25 PM
7867
नयी दिल्ली, 07 जून (संवाददाता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी हुई है और उसको लेकर उन्होंने जो सवाल अपने लेख में उठाए हैं यदि वे सही नहीं हैं तो चुनाव आयोग को उनका बिंदुवार जवाब देना चाहिए।
श्री गांधी ने लिखा “प्रिय चुनाव आयोग, आप एक संवैधानिक संस्था हैं। मध्यस्थों को बिना हस्ताक्षर के, टाल-मटोल करने वाले नोट जारी करना गंभीर सवालों का जवाब देने का तरीका नहीं है। अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मेरे लेख में दिए गए सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि आयोग यदि उनके सवालों को गलत मानता है तो वह महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के लोकसभा और विधानसभा के सबसे हालिया चुनावों के लिए हुए समेकित, डिजिटल, मशीन- पठनीय मतदाता सूची प्रकाशित करे और महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों से शाम पांच बजे के बाद की सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करें।
उन्होंने आयोग से लेख में किये गए सवालों का जवाब देने का आग्रह करते हुए कहा “टाल- मटोल करने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित नहीं रहेगी। सच बोलने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित रहेगी।...////...