अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जनता पर ठीकरा फोड़ना बंद करे सरकार : दानिश अली
26-Apr-2025 03:29 PM 8567
नयी दिल्ली 26 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस के नेता कुंवर दानिश अली ने पहलगाम हमले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जनता पर ठीकरा नहीं फोड़ना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि जो जिम्मेदारी उनकी थी उसे वह निभा नहीं पाए। पूर्व सांसद दानिश अली ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मीडिया को दिए एक बयान का वीडियो साझा करते हुए शनिवार को एक्स पर कहा, “सरकार ने सर्वदलीय बैठक में अपनी नाकामी को स्वीकार किया है। देशभक्ति ? आपकी निकम्मी गवर्नेंस फेल है जो आपको करनी नहीं आती। आपके नेता कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच ठुमके लगा रहे थे। अपनी नाकामी का ठीकरा जनता पर मत फोड़ये। ये आपकी ज़िम्मेदारी थी जो आप निभा नहीं पाए।” उन्होंने जो वीडियो साझा किया है उसमें श्री गोयल पत्रकारों से कह रहे हैं कि जब तक 140 करोड़ देशवासी देशभक्ति और राष्ट्रवाद को अपना परम धर्म मानते नहीं हैं तब तक इस प्रकार की घटनाएँ देश को परेशान करती रहेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^