अपना खून बहा दूंगी, लेकिन बंगाल का बंटवारा नहीं होने दूंगी: ममता
07-Jun-2022 10:24 PM 1469
अलिपुरद्वार 07 जून (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की कोशिशों को विफल करने के वास्ते जरूरत पड़ने पर वह अपना खून तक बहाने के लिए भी तैयार हैं। सुश्री बनर्जी ने कहा,“कुछ विभाजनकारी ताकतें जिन्हें बंगाल की संस्कृति की समझ नहीं है, वे बार-बार हम पर हमले कर रही हैं, वे बेशर्मी से बंगाल की आत्मा पर हमला कर रही हैं।” यहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी एकता हमारा गुरूर है और आज के दिन मैं आप सभी से वादा करती हूं कि मैं अपना खून बहा दूंगी, लेकिन बंगाल का बंटवारा नहीं होने दूंगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर वह राज्य के बंटवारे के लिए राजी नहीं हुईं, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। सुश्री बनर्जी ने कहा, “मैं कहती हूं कि अगर हिम्मत है तो बंदूक मेरे सीने पर रख दो। मैंने बहुत सारी बंदूकें देखी हैं। मुझे ये सब मत दिखाओ। मुझे पता है कि इन बंदूकों को कैसे मात देनी है। ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है। जब भी चुनाव आता है, तो भाजपा विभाजनकारी बातें कहने लगती है। ये लोगों को पैसे देने लगते हैं और चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। इसलिए एकजुट रहें। मैं आप लोगों के लिए काफी कुछ करूंगी। तृणमूल कांग्रेस के बिना कन्याश्री या रूपश्री जैसी कल्याणकारी योजनाएं नहीं होंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^