अनुसूचित जनजाति के विकास की शुरुआत हो चुकी है-साय
15-Jan-2024 08:41 PM 4177
पत्थलगांव, 15 जनवरी (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पांच विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति के लोगों का समुचित विकास की शुरुआत हो चुकी है। एक महीने में ही इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। श्री साय ने जनमन योजना के तहत बगीचा में लाभान्वित लोगो के साथ वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कुटमा गांव की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से सीधा संवाद किया था। मनकुंवारी ने बताया कि वे अपने समूह के माध्यम से जुड़कर अपना जीवन स्तर सुधार रही है, वन धन योजना से जुड़कर दोना पत्तल का काम कर रही है, उन लोगों को अब उज्वला योजना, नल जल योजना का भी लाभ मिल रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^