अमेरिकी राष्ट्रपति ने “ फेक न्यूज” के लिए सीएनएन और न्यूयार्क टाइम्स की आलोचना की
25-Jun-2025 11:41 PM 8552
वाशिंगटन, 25 जून (संवाददाता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थानों ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सीएनएन’ पर फर्जी खबरें फैलाने और “अमेरिकी इतिहास के सबसे सफल सैन्य अभियानों में से एक ‘आपरेशन मिडनाइट हैमर’ को असफल करार” देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि आपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत अमरीकी सैन्य बलों ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया था। इस बीच मंगलवार को सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सप्ताहांत ईरानी परमाणु संयंत्रों पर किए गये अमेरिकी हमलों ने वास्तव में उसके परमाणु कार्यक्रम को नष्ट नहीं किया बल्कि उसे केवल कुछ महीनों तक पीछे ढकेल दिया है। उधर न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को इसी तरह की एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें कहा गया कि अमेरिकी हमलों ने ईरानी संयंत्रों के ‘मुहाने’ को बंद कर दिया है लेकिन इनकी भूमिगत इमारतों को वे नहीं गिरा पाये हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर लिखा “फर्जी समाचार सीएनएन, असफल न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ मिलकर इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को नीचा दिखाने की कोशिश में जुट गया है। ईरान में परमाणु ठिकाने पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं! टाइम्स और सीएनएन दोनों को जनता की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है!” इस बीच कीव इंडिपेंडेंट ने अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के हवाले से मंगलवार को फॉक्स न्यूज को बताया कि ईरान के फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संंयंत्र पर हमला करने के लिए अमेरिका ने 12 बंकर ब्लास्टर बमों का इस्तेमाल किया और व्हाइट हाउस को इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह संयंत्र नष्ट हो गया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर कहा कि सीएनएन की रिपोर्ट में उद्धृत कथित खुफिया आकलन “पूरी तरह से गलत” था और यह श्री ट्रम्प को नीचा दिखाने और “पूरी प्रतिबद्वता से ” मिशन को अंजाम देने वाले लड़ाकू पायलटों को बदनाम करने का एक प्रयास था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^