अमेरिकी मुस्लिम सांसद इल्हान उमर ने की इमरान से मुलाकात
20-Apr-2022 10:59 PM 3978
इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (AGENCY) अमेरिकी महिला सांसद इल्हान उमर ने पाकिस्तान में अपनी पहली यात्रा के दौरान बुधवार को देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की। इल्हान उमर 20-24 अप्रैल तक पाकिस्तान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी दौरा करेंगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि इस मुलाकात से पाकिस्तान और अमेरिकी संसद के बीच संबंध मजबूत होंगे। इस बैठक में पाकिस्तान-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थितियों व पारस्परिक हितों पर चर्चा की गई। इल्हान ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान संग भी इस्लामाबाद के बानी गाला के उनके आवास पर मुलाकात की। उनके और इमरान की एक तस्वीर को टि्वटर पर साझा करते हुए पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने कहा कि इस बैठक में पारस्परिक हित, इस्लामोफोबिया और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^