10-Apr-2025 05:58 PM
6144
मुंबई, 10 अप्रैल (संवाददाता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा के बाद गुरुवार को कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अच्छी गति से आगे बढ़ रही है और भारत टैरिफ से जुड़े मुद्दों को कुशलता से संभाल रहा है।
श्री गोयल ने कहा, “भारत शुरू से ही इस मुद्दे को बहुत प्रभावी तरीके से संभाल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने फरवरी में यह निर्णय लिया था कि दोनों देश एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे व्यापार सरल बनेगा और द्विपक्षीय व्यापार 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकेगा, जो वर्तमान से ढाई गुना अधिक है।”
मंत्री ने यह भी बताया कि इस प्रस्तावित समझौते से देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने दुहराया, “अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।”
इससे पहले श्री गोयल ने बुधवार को निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के साथ बैठक कर अमेरिका के साथ चल रही बहुक्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर चर्चा की।
बैठक के बाद उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “उद्योग जगत को भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार वैश्विक व्यापार परिवेश में हाल के बदलावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इस महीने की शुरुआत में सभी व्यापारिक साझेदारों से आयात पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। लेकिन, अब एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को छोड़कर अधिकांश देशों के लिए यह उच्च शुल्क 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इस निर्णय के अनुसार, भारत पर लागू 26 प्रतिशत शुल्क को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, जिससे भारतीय निर्यातकों को तत्काल राहत मिली है।...////...