अमरवाड़ा में कांटे का मुकाबला, तीन हजार से अधिक मतों से ही जीत पायी भाजपा
13-Jul-2024 09:42 PM 4757
छिंदवाड़ा, 13 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कमलेश शाह ने कांटे के मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन शाह को 3027 मतों से शिकस्त देकर कांग्रेस से यह सीट छीन ली। निर्वाचन आयोग की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार श्री कमलेश शाह को 83 हजार 105 और श्री धीरन शाह को 80 हजार 78 मत हासिल हुए। तीसरे स्थान पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी रहे, जिन्हें 28 हजार 723 मत प्राप्त हुए। मतों की गिनती कुल 20 दौर में हुयी। शुरूआती चार दौर में भाजपा प्रत्याशी आगे थे, लेकिन फिर कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनायी और 17 दौर के बाद बेहद नजदीकी मुकाबले में भाजपा बढ़त पर आ गयी। अमरवाड़ा के कुल दो लाख 54 हजार से अधिक मतदाताओं में से दस जुलाई को 78़ 87 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^