02-Jul-2025 09:52 PM
6124
श्रीनगर 02 जुलाई (संवाददाता) पवित्र अमरनाथ के दर्शन के लिए 4,500 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कश्मीर घाटी पहुंचा।
स्थानीय लोगों, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई स्थानों पर यात्रियों का स्वागत किया। कुलगाम, अनंतनाग और श्रीनगर में तीर्थयात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में नवयुग सुरंग के जरिए घाटी पहुंचे, जहां उनका स्वागत डीआईजी दक्षिण कश्मीर जाविद इकबाल मट्टू, कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अतहर आमिर खान, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंदर रैना, नागरिक समाज, व्यापार बिरादरी, फल उत्पादकों और बाजार संघों ने किया। पहलगाम जाने वाले तीर्थयात्रियों का अनंतनाग में अधिकारियों ने स्वागत किया, जबकि बालटाल जाने वाले तीर्थयात्रियों का श्रीनगर के पंथा चौक पर डीडीसी अध्यक्ष आफताब अहमद, डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू, एसएसपी श्रीनगर संदीप चक्रवर्ती और अन्य लोगों ने स्वागत किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अमरनाथजी यात्रा महत्वपूर्ण आध्यात्मिक यात्रा है और वे सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और आराम के साथ तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिला प्रशासन ने श्रीनगर पुलिस के साथ मिलकर वार्षिक यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने और तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।
तीर्थयात्री गुरुवार को अनंतनाग में पहलगाम और गंदेरबल में बालटाल सोनमर्ग मार्गों से होते हुए श्री अमरनाथ जी के पवित्र गुफा मंदिर की ओर बढ़ेंगे । इसी के साथ ही आधिकारिक तौर पर 38 दिवसीय यात्रा शुरू हो जाएगी।...////...