अजय बंगा को विश्व बैंक प्रमुख नामित होने पर वित्त मंत्रालय ने दी शुभकामनायें
02-Mar-2023 06:30 PM 7636
नयी दिल्ली 02 मार्च (संवाददाता) वित्त मंत्रालय ने आज श्री अजय बंगा को विश्व बैंक प्रमुख के तौर पर नामित होने पर शुभकामनायें देते हुये कहा कि भारत उनका समर्थन करता है और विश्व बैंक के प्रमुख के तौर पर उनको देखना चाहता है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने श्री बंगा को नामित किया है। श्री बंगा अभी दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष हैं और वह इससे पहले क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड के भी कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीईओ रह चुके हैं। वित्त मंत्रालय ने आज ट्विट के माध्यम से श्री बंगा को विश्व बैंक प्रमुख नामित होने पर शुभकामनायें देते हुये कहा कि उनके पास वित्त एवं प्रौद्योगिकी का बेहतर अनुभव है। इसके साथ ही विकासशील देशों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के क्षेत्र में निवेश करने के लिए बड़े संगठनों को मार्गदर्शित करने का भी अनुभव है और बड़े पैमाने पर संसाधनों को जुटाने का भी अनुभव है। श्री बंगा अपने अनुभवों से विश्व बैंक को मार्गदर्शित कर सकते हैं जब यह वैश्विक संगठन अगली पीढ़ी के सुधारों पर विचार कर रहा है ताकि गरीबी को कम किया जा सके और वर्तमान चुनौतियाें से निपटा जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^