सिर्फ 34995 रुपए में शिमला और मनाली का एयर टूर
18-Nov-2021 11:54 AM 3829
सर्दी का मौसम में इस बार यदि आप मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं तो आईआरसीटीसी के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस सर्दी के मौसम में IRCTC Tour Package का फायदा उठाकर आप पहाड़ों के बर्फीले पहाड़ों का लुत्फ उठाने का प्लान कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश आपके लिए बेहतरीन टूरिज्म स्पॉट हो सकता है। हर साल हिमाचल की राजधानी शिमला और मनाली बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के बाद शिमला और मनाली का नजारा कुछ अलग ही होता है, जो लोग इन दोनों जगहों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए IRCTC एक शानदार एयर Tour Package ऑफर कर रहा है। टूर पैकेज में चंडीगढ़ की भी कर सकेंगे सैर IRCTC Tour Package की खास बात यह है कि इसमें कुल्लू-मनाली और शिमला के साथ-साथ चंडीगढ़ घूमने का भी मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत कोच्चि एयरपोर्ट से होगी। पर्यटक कोच्चि हवाई अड्डे से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद यात्री सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना होंगे। शिमला पहुंचने के बाद यात्री रात का विश्राम और रात्रि भोजन सीधे होटल में करेंगे। अगले दिन नाश्ते के बाद पर्यटक शिमला के निकट एक हिल स्टेशन कुफरी के लिए रवाना होंगे। शाम को यात्री कुफरी के दर्शन कर माल रोड शिमला लौटेंगे। मनाली में हिडिंबा मंदिर के भी कराएंगे दर्शन अगले दिन नाश्ते के बाद यात्री मनाली के लिए रवाना होंगे। यात्री मनाली जाते समय कुल्लू भी जाएंगे। मनाली पहुंचने के बाद पर्यटक होटल में चेक इन करेंगे। होटल में रात्रि विश्राम करने के बाद यात्री अगली सुबह नाश्ते के बाद मनाली के लिए रवाना होंगे। मनाली में यात्री हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर स्नान, वन विहार, तिब्बती मठ और क्लब हाउस जैसी जगहों का भ्रमण करेंगे। अगले दिन यात्री रोहतांग दर्रे और अटल सुरंग के लिए रवाना होंगे। यात्री रोहतांग दर्रे से मनाली वापस जाते समय सोलंग घाटी की यात्रा भी करेंगे। अगले दिन यात्री मनाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। एयर टूर पैकेज की कीमत सिर्फ 34995 रुपए चंडीगढ़ पहुंचने पर यात्री होटल में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन चंडीगढ़ में रॉक गार्डन और पार्टीशन म्यूजियम देखने जाएंगे। दोपहर में यात्री चंडीगढ़ हवाई अड्डे से वापस कोच्चि के लिए उड़ान भरेंगे। मनाली और शिमला के इस 6 रात और 7 दिन के टूर पैकेज के लिए आपको 34,995 रुपये खर्च करने होंगे। Air tour Shimla Manali..///..air-tour-of-shimla-and-manali-in-just-rs-34995-328919
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^