अहमदाबाद विमान हादसे पर विश्व के कई नेताओ ने दुख जताया
12-Jun-2025 08:29 PM 6635
नयी दिल्ली, 12 जून (संवाददाता) दुनियाभर के कई नेताओं ने गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास 242 लोगों को लेकर लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान हादसे को दुखद बताते हुए गहरा क्षोभ व्यक्त किया है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने विमान दुर्घटना में पीड़ीत व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ‘ब्रिटेन के नागरिकों को लेकर अहमदाबाद से लंदन के लिये रवाना हुए दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीरे भयावह हैं। मुझे स्थिति के बारे में अपडेट दिया जा रहा है और दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाए यात्रियों और उनके परिजनों के साथ हैं।’ इस बीच भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का पता लगाने और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। उच्चायोग ने कहा कि किसी भी ब्रिटिश नागरिक को अगर कांउसलर सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें दोस्तों या परिवार के बारे में चिंता है उन्हें आयोग की वेबसाइट के अनुसार 0207008 5000 पर कॉल करना चाहिए। इस बीच भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस हादसे को ' बड़ी दुखद आपदा' बताया। उन्होंने कहा ‘अहमदाबाद से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। इस बड़ी दुखद आपदा पर पीड़ितों के परिजनों, करीबी लोगों तथा सभी भारतीयों और भारत सरकार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’ इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाले बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और दो पायलटों सहित 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^