06-Dec-2021 11:47 PM
5668
श्रीगंगानगर,06 दिसंबर (AGENCY)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में आज देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दंपति समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार रात लगभग 8 बजे श्रीविजयनगर-रामसिंहपुर के मध्य स्टेट हाईवे पर चक 38-जीबी के पास अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर भाग गया। मोटरसाइकिल पर चेनाराम नायक (55), उसकी पत्नी सावित्री (50)और छोटे भाई किशनलाल (35) सवार थे। यह तीनों मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव डाबला से अपने गांव चक 13-एएस(भागसर) आ रहे थे।चक 38-जीबी के पास सामने से आया कोई वाहन टक्कर मार कर चला गया।
पुलिस के अनुसार तीनों ही बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच लोगों ने घायलों को श्रीविजयनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इनमें दो की मृत्यु हो चुकी थी। एक ने वही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारकर भागने वाले वाहन का अभी पता नहीं चला।
उधर,गांव भागसर में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की भीषण सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाने से शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिवारजन रोते कलपते श्रीविजयनगर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम कल करवाए जाएंगे। अज्ञात वाहन के चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया जा रहा है।...////...