27-Apr-2025 01:54 PM
7719
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर समझा जाता है कि सेव की पैदावार पहाड़ों पर होती है लेकिन कर्नाटक में अधिक तापनान में भी सेव की खेती में सफलता मिली है।
श्री मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में आज कहा, "एक बड़ी पुरानी कहावत है ‘जहां चाह-वहां राह’। जब हम कुछ नया करने की ठान लेते हैं, तो मंजिल भी जरूर मिलती है। आपने पहाड़ों में उगने वाले सेब तो खूब खाए होंगे, लेकिन, अगर मैं पुछूँ कि क्या आपने कर्नाटक के सेब का स्वाद चखा है ? तो आप हैरान हों जाएंगे। आमतौर पर हम समझते हैं कि सेब की पैदावार पहाड़ों में ही होती है, लेकिन कर्नाटक के बागलकोट में रहने वाले श्री शैल तेली जी ने मैदानों में सेब उगा दिया है। उनके कुलाली गांव में 35 डिग्री से ज्यादा तापमान में भी सेब के पेड़ फल देने लगे हैं। दरअसल श्री शैल तेली को खेती का शौक था तो उन्होंने सेब की खेती को भी आजमाने की कोशिश की और उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई। आज उनके लगाए सेब के पेड़ों पर काफी मात्रा में सेब उगते हैं जिसे बेचने से उन्हें अच्छी कमाई भी हो रही है।...////...