अडानी के खिलाफ जांच को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग को सवालों के घेरे में लिया सांसद ने
08-Jan-2025 08:26 PM 8641
नयी दिल्ली, 08 जनवरी (संवाददाता) अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ने अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग की जांच में अधिकार क्षेत्र, जांच के समय और उससे देश में निवेश के वातावरण तथा एक सहयोगी देश के साथ संभावित संबंध पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि इस जांच के पीछे कहीं जॉर्ज सोरोस का तो कोई संबंध नहीं है। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स रिपब्लिकन के सदस्य लांस गुडेन ने अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड को तीन पृष्ठ की कड़ी चिठ्ठी में कहा है कि भारत-प्रशांत सागरीय क्षेत्र में भारत अमेरिका के महत्वपूर्ण साथी देशों में है। इस तरह के इस तरह की चुनिंदा कार्रवाइयों से अमेरिका के गठबंधनों को नुकसान पहुंचने का खतरा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^