06-Nov-2021 09:39 AM
8012
बिलासपुर। दीपावली के दौरान सरकंडा पुलिस ने जुआरियों के 24 फड़ में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 80 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कई युवकों के स्वजन को बुलाकर समझाइश भी दी।
सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि दीपावली के दौरान जुए के फड़ लगने की सूचना पर बीट संगी को इसकी जानकारी देने कहा गया था।
बीट संगी की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम को तत्काल रिस्पांस देने के लिए जवानों को निर्देश दिए गए। इस दौरान एक नवंबर से पांच नवंबर तक पुलिस को जुए के 24 मामलों की जानकारी मिली। सभी जगहों पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने 80 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही कई युवाओं के स्वजन को थाने बुलाया गया। स्वजन की मौजूदगी में युवाओं को समझाइश दी गई।
दीपावली की रात पकड़ाए 27 जुआरी
सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस नेे जुए के सात मामलों में कार्रवाई की है। इस दौरान 27 जुआरी पकड़े गए। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, कई लोगों को समझाइश दी गई।
शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जुए के फड़ लगे। दीपावली की रात पुलिस ने जुए के फड़ में छुटपुट कार्रवाई की है। वहीं, जुआरियों के बड़े ठिकानों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। शहर से लगे सकरी, कोनी और तोरवा क्षेत्र में जुआरियों के बड़े फड़ लगे। वहीं, सरकंडा और सिरगिट्टी क्षेत्र में जुआरियों ने बड़े फड़ लगा रखे थे। इधर सभी थाना क्षेत्र में पुलिस छुटपुछ कार्रवाई कर मामले को रफादफा करती रही।
Gambling Act
Action..///..action-under-gambling-act-against-80-people-in-bilaspur-326678