अभिनेता शिने टौम चाको पुलिस के समक्ष पेश हुए
19-Apr-2025 07:31 PM 3430
कोच्चि, 19 अप्रैल (संवाददाता) मलयालम अभिनेता शिने टौम चाको मादक द्रव्यों से जुड़े एक मामले में शनिवार को पूछताछ के लिए एरनाकुलम नार्थ पुलिस के समक्ष पेश हुए।इससे पहले पुलिस ने चाकों को एक नोटिस भेज उसे आज सुबह 10 बजे एरलाकुलम नार्थ थाने में प्रस्तुत होने के लिए कहा था। इस नोटिस के कारण ही आज वह पुलिस अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। गौरतलब है कि चाको कोच्चि के एक होटल के तीसरे माले से उस समय भाग खड़े हुए थे जब जिला मादक पदार्थ विशेष कार्रवाई दस्तें (डीएएनएसएएफ) ने वहां मादक द्रव्यों के व्यापार पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की थी। उनके भागने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।उल्लेखनीय है कि चाको इससे पहले भी उस समय विवादो में घिर गए थे जब अभिनेत्री विंसी एलौशियस ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उसपर संदिग्ध मादक पदार्थो के सेवन और उसके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। एलौशियस ने इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन उसने इस बाबत फिल्म चैम्बर एण्ड द एसोसिएशन आफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (एएमएम) का दरवाजा खटखटाया था।इससे पहले चाको को वर्ष 2015 में पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मादक पदार्थो की बरामदगी और गिरफ्तारी से जुड़े एक मामले में कथित तौर पर बरी कर दिया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^