15-Apr-2025 08:14 PM
5240
नयी दिल्ली 15 अप्रैल (संवाददाता) आसुस ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित एक्सपर्टबुक पी सीरीज के लैपटॉप लाँच करने की घोषणा की, जिसकी शुरूआती कीमत 39990 रुपये है।
कंपनी ने यहां कहा कि एक्सपर्ट बुक पी सीरीज़ लैपटॉप ऐसे व्यवसायों और पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें भरोसेमंद व्यावसायिक अनुभव की आवश्यकता होती है, जो उच्च प्रदर्शन, उच्च स्थायित्व, बेहतरीन बैटरी बैकअप, निर्बाध विस्तारशीलता, एंटरप्राइज़-ग्रेड सुरक्षा और एंटरप्राइज़-ग्रेड सेवा समर्थन द्वारा संचालित है।...////...