26-Jun-2025 04:16 PM
8572
न्यूयार्क, 26 जून (संवाददाता) भारत के लोकप्रिय डिजिटल स्टार आशीष चंचलानी अमेरिका में हुए 'जुरासिक वर्ल्ड रीबीर्थ' के प्रीमियर में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय रहे। आशीष चंचलानी ने इस खास मौके पर स्कारलेट जोहानसन, महरशला अली और जोनाथन बेली जैसे स्टार्स से मुलाकात की। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की मौजूदगी और टैलेंट को रिप्रेज़ेंट करते हुए आशीष ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। यह शानदार मौका इस बात का सबूत है कि मनोरंजन जगत में आशीष चंचलानी का असर अब दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। मेहनत, लगन और अपने काम के प्रति जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है, और अब उनकी पहचान ग्लोबल लेवल पर बन चुकी है। आशीष चंचलानी ने कास्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, क्लासिक जॉन हैमंड की आवाज़ में "वेलकम टू जुरासिक पार्क।जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइज़ी से आशीष चंचलानी का जुड़ना उनके लिए और उनके फैंस के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। ये कामयाबी ना सिर्फ मनोरंजन जगत में उनकी मजबूत पहचान को साबित करती है, बल्कि ये भी दिखाती है कि वो ग्लोबल ऑडियंस से जुड़ने की शानदार काबिलियत रखते हैं।'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' प्रीमियर आशीष चंचलानी के लिए बेहद खास समय पर आया है, क्योंकि वो इन दिनों अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट एकाकी की रिलीज़ की तैयारियों में जुटे हैं। कॉमिक कंटेंट से हटकर आशीष इस बार हॉरर और कॉमेडी का यूनिक मिक्स लेकर आ रहे हैं, जो उनके डिजिटल स्टाइल की खास पहचान भी है। बतौर निर्देशक यह उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है, जो एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा। इस फिल्म में आशीष ने लेखक, अभिनेता, निर्माता और निर्देशक चारों जिम्मेदारियां खुद निभाई हैं, और यही वजह है कि एकाकी उनके करियर के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।...////...