01-Dec-2022 11:57 PM
3639
मैसूरु, 01 दिसम्बर (संवाददाता) पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल सेक्युलर सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के विरोध को देखते हुए इसे लागू करना इतना आसान नहीं है। श्री देवेगौड़ा ने आज यहां यूसीसी के मुद्दे पर पत्रकाराें के सवाल के जवाब में कहा, “यह इतना आसान नहीं है। निश्चित तौर पर इसका विरोध होगा।”
यह पूछे जाने पर कि क्या इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ होगा। श्री गौड़ा ने कहा, “यदि आप संविधान पर विचार करते हैं, तो भाजपा को यूसीसी को लागू करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह यूसीसी के खिलाफ हैं। उन्होंने धीरे से सिर हिलाते हुए कहा, “मैं संविधान के साथ खड़ा रहूंगा।”
उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि भाजपा सभी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और इस पर चर्चा के बाद देश में यूसीसी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।...////...