आर्थिक विकास के लिये सभी का वित्तीय समावेशन जरूरी:अरुण सिंह
08-Jun-2022 11:33 PM 2581
नयी दिल्ली, 08 जून (AGENCY) राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिये हर नागरिक का वित्तीय समावेशन ज़रूरी है। श्री सिंह ने भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) द्वारा यहां आयोजित ‘आईकॉनिक डे’ पर कहा, “सरकार की डिजिटल इंडिया पहल कॉरपोरेट्स और व्यक्तियों के लिए फेसलेस टैक्स असेसमेंट को सक्षम कर रही है, जिससे टैक्सेशन सिस्टम अधिक मजबूत और कुशल हो गया है। चार्टर्ड एकाउंटेंट ने पूरे देश में जीएसटी प्रणाली के सुचारु कार्यान्वयन के लिए तहेदिल से योगदान दिया है, जिसके माध्यम से कर संग्रह अब हर महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।” उन्होंने कहा, “ मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि आईसीएआई आजादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत जनता के बीच वित्तीय और कर जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न आयोजन कर रहा है। आईसीएआई अपनी क्षेत्रीय परिषदों और शाखाओं के माध्यम से पूरे देश में पेड़ लगा रहा है और पर्यावरण संरक्षण के बारे में आम लोगों को जागरुक कर रहा है। मैं आईसीएआई और चार्टर्ड एकाउंटेंट बिरादरी के प्रयासों की सराहना करता हूं जो एक मज़बूत अर्थव्यवस्था के निर्माण की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं।” आईसीएआई ने एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के विभिन्न विषयों पर हाइब्रिड मोड पर सेमिनारों की श्रृंखला आयोजित की गई। सत्र को उद्योग जगत के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों/शिक्षाविदों/पर्यावरणविद् और अन्य पेशेवरों ने संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^