आप ने कैंडल मार्च निकाल पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
23-Apr-2025 09:47 PM 1692
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (संवाददाता) आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को यहाँ जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कश्मीर के इतिहास में हमने कभी नहीं सुना कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ हो। जब भी हमने जानकारी ली, तो लोगों ने हमेशा यही कहा कि कश्मीर के स्थानीय लोगों का पूरा रोजगार कश्मीर में आने वाले पर्यटकों पर आधारित होता है। वहां एकमात्र उद्योग पर्यटन उद्योग है, जिस पर सभी का रोजगार निर्भर है। यह पहली बार है कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और इतनी बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न राज्यों से आए लोगों की निर्मम हत्या की गई। वे सभी लोग बेकसूर थे। उनको संवेदना देने और उनके परिवारों को यह बताने के लिए कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। हर जाति, हर धर्म का हिंदुस्तानी उनके साथ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^