आंध्र प्रदेश में बस हादसे में छह की मौत, आठ घायल
22-Jul-2023 11:23 PM 7508
कडप्पा, 22 जुलाई (संवाददाता) आंध्र प्रदेश में अन्नामय्या जिले के पुल्लमपेट गांव में एक तेल टैंकर और बस में टक्कर होने की वजह से छह लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस कडप्पा से तिरूपति जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार तेल टैंकर एक मोड़ पर बस से टकरा गया, जिसमें छह बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से तीन की पहचान ओबुलावारिपल्ली गांव के निवासी गुंडाला श्रीनिवासुलु (62), राजमपेट मंडल के वेंकट राजम पेट के निवासी शेखर (45), कडप्पा शहर के निवासी बाशा (65) के तौर पर हुयी है।आठ घायल बस यात्रियों को इलाज के लिए राजमपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। पीड़ितों ने मीडिया को बताया कि तेल टैंकर चालक द्वारा तेज गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना घटित हुई। इस घटना के कारण राजमपेट-तिरुपति राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे बड़ी संख्या में वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और टैंकर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भीषण सड़क दुर्घटना में बस यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 -10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल प्रत्येक को 02-02 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने छह बस यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि एक दुर्घटना में छह बस यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^