आमजन को जागरूक करने के लिए 400 से अधिक फिजियोथैरेपी विद्यार्थी दौड़े
10-Sep-2023 10:28 PM 4958
उदयपुर 10 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान चार्टर्ड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपी उदयपुर द्वारा फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष में आज 400 से अधिक फिजियोथैरेपी चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने फिजियो रन-2023 में दौड़ लगाई। आरसीएपी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. बी.एस. जसोल ने बताया कि रन को स्पाईन सर्जन डॉ. चिरायु पामेचा, आरसीएपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय कुमावत, आरयूएचएस के पीटीओटी विभाग की डीन डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. पीयूष देवपुरा, डॉ. मनीष अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड में 400 से अधिक फिजियोथैरेपी विद्यार्थी शामिल हुए। रानीरोड स्थित राजीव गांधी पार्क से रवाना हुई यह दौड पांच किलोमीटर तक एतिहासिक फतहसागर झील के चक्कर लगाकर पुनः राजीवगांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा कि सरकार को फिजियोथैरेपी चिकित्सकों के लिये सरकारी नौकरी के दरवाजे खोलने चाहिये ताकि सरकारी अस्तपाल में रोगियों को समय पर इस सुविधा का लाभ मिल सकें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^