30-Nov-2024 08:29 PM
2563
सोलन/बीबीएन, 30 नवंबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (हिपपनि) से जुड़े फैसले हर दिन अखबारों की सुर्खियां बनते हैं। बस में आम आदमी आलाकमान (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) से संबंधित कोई वीडियो चला दे तो पूरा का पूरा अमला हरकत में आ जाता है। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी हो जाते हैं, उन्हें नौकरी से निकालने की तरकीबें खोजी जाने लगती हैं।
श्री ठाकुर ने शनिवार को यहां कहा कि कभी हिपपनि की चलती बस से पहिए बाहर आ जाते हैं, तो कभी बस स्टेशन से निकलते ही हाँफ जाती है। कभी यात्री बस को धक्का देकर बस स्टेशन तक पहुंचाते हैं। लेकिन ऐसी समस्याएं सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। लेकिन सरकार के खिलाफ कोई आम आदमी कोई बात कह दे तो वह बात सरकार को नागवार गुजरती है। बस में आम आदमी आलाकमान से संबंधित कोई वीडियो चला दे तो पूरा का पूरा अमला हरकत में आ जाता है। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी हो जाते हैं, उन्हें नौकरी से निकालने की तरकीबें खोजी जाने लगती हैं। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था पतन का जो दौर इस समय चल रहा है उसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।...////...