12-Aug-2025 07:28 PM
8664
मुंबई, 12 अगस्त (संवाददाता) घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी समय में हुई मुनाफा वसूली से प्रमुख सूचकांक गिरावट में बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 368.49 अंक (0.46 प्रतिशत) लुढ़ककर 80,235.59 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 97.65 अंक यानी 0.40 प्रतिशत टूटकर 24,487.40 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को दोनों सूचकांक करीब एक प्रतिशत की बढ़त में बंद हुये थे।
निजी बैंकों और वित्तीय सेवा, रियलिटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की कंपनियों में भी बिकवाली हुई। ऑटो, आईटी, धातु और फार्मा सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही।
जहाँ बड़ी और मझौली कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की, वहीं छोटी कंपनियों में विश्वास दिखाते हुये उन्होंने उनके शेयर खरीदे। एनएसई में निफ्टी स्मॉलकैप-100 सूचकांक बढ़त में रहा।
सेंसेक्स 95.57 अंक की गिरावट में 80,508.51 अंक पर खुला और कुछ ही देर में हरे निशान में चला गया। दोपहर बाद तक सूचकांक में सीमित उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे में मुनाफा वसूली होने से यह अंत में 368 अंक टूट गया। इस दौरान सेंसेक्स ऊपर 80,997.67 अंक और नीचे 80,164.36 अंक तक गया जो 800 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव है।
इसी प्रकार निफ्टी-50 सूचकांक 21.70 अंक टूटकर 24,563.35 अंक पर खुला। इसका दिन का निचला स्तर 24,465.65 अंक और उच्चतम स्तर 24,702.60 अंक दर्ज किया गया।
विदेशों में एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। जापान का निक्केई 2.15 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत की तेजी में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.12 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36 प्रतिशत की बढ़त में था।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर 2.87 प्रतिशत, ट्रेंट का 1.36 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनीलिवर का 1.35 प्रतिशत फिसल गया। एचडीएफसी बैंक, इटरनल और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही। मारुति सुजुकी का शेयर 2.06 फीसदी चढ़ा। टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त में रहे।...////...